भारतीय क्रिकेट बोर्ड का न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला को बढ़ाने की योजना का समर्थन कीवी कोच एंडी मोल्स ने भी किया है जिनका मानना है कि भारत जैसी मजबूत टीम का सामना करने से उनके युवा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।
भारत को न्यूजीलैंड दौरे में हैमिल्टन और वेलिंगटन में दो टेस्ट मैच खेलने है। रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से इस श्रृंखला में एक और टेस्ट मैच जोड़ने के लिए कहा है।
मोल्स ने न्यूजीलैंड प्रेस एसोसिएशन (एनजेडपीए) से कहा व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि हमें जितना संभव हो उतने टेस्ट मैच खेलने चाहिए। समय की यही माँग है कि जितने अधिक संभव हो उतने टेस्ट मैच खेलना अच्छा रहेगा।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की बेहतर टीमों में है और ऐसे में भारत के खिलाफ खेलने से हमारे खिलाड़ियों को जो फायदा मिलेगा वह बहुत महत्वपूर्ण होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जस्टिन वान ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच के बारे में फैसला एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाएगा।
भारत का न्यूजीलैंड दौरा छह मार्च से ट्वेंटी-20 मैच से शुरू होगा, जो सात अप्रैल को दूसरे टेस्ट मैच के साथ समाप्त होगा। इस बीच भारत को पाँच एकदिवसीय मैच भी खेलने हैं।