कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी खिलाडियों के बीच हुई कहासुनी की झलक यहाँ भी दिखी, जब पाकिस्तानी टीम सहारा शहर में आयोजित रॉबिन उथप्पा के जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुई।
सहारा परिवार द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के बाद पाकिस्तानी टीम के सदस्य सीधे अपने कॉटेज में चले गए और भारतीय क्रिकेटर उथप्पा के 22वें जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए।
हालाँकि सहारा परिवार के निदेशक सुशांतो राय ने स्पष्ट किया कि मैच के बाद थकान की वजह से पाकिस्तानी खिलाडी जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हो सके।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था। बाद में पाकिस्तानी टीम के सदस्यों ने भारतीय क्रिकेटरों के साथ रात्रिभोज किया। श्रीसंत, आरपी सिंह एवं प्रवीण सिंह समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पूल टेबल खेलते देखे गए।
मैच के दौरान किसी बात को लेकर गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच कहासुनी हो गई थी, इस पर दोनों खिलाडि़यों को अंपायरों ने चेतावनी भी दी थी।