Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवराज टी-20 विश्व कप की संभावित टीम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवराज टी-20 विश्व कप की संभावित टीम में
नई दिल्ली , बुधवार, 18 जुलाई 2012 (18:00 IST)
FILE
कैंसर की जंग से उबरने के बाद अभ्यास शुरू कर चुके बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को श्रीलंका में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए बुधवार को घोषित टीम इंडिया के 30 संभावितों में शामिल किया गया है।

खराब फार्म के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी संभावितों में जगह पाने में कामयाब रहे, जबकि पंजाब के ऑलराउंडर मनदीप सिंह और हैदराबाद के बल्लेबाज अंबाती रायुडू संभावितों में शामिल दो नए चेहरे हैं।

मनदीप आईपीएल-पांच में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे जबकि रायुडू ने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को भी आईपीएल-पांच में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव संजय जगदाले ने ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए संभावित खिलाड़‍ियों की घोषणा की। टूर्नामेंट के लिए संभावित टीम घोषित करने की बुधवार को अंतिम तारीख थी। इन्हीं 30 खिलाडियों में से 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी।

पिछले वर्ष वनडे विश्वकप में भारत की जीत के हीरो रहे 30 वर्षीय युवराज ने अमेरिका में कीमोथेरेपी कराने के बाद स्वदेश लौटने पर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास शुरू कर दिया है। ट्वेंटी-20 विश्वकप के पहले संस्करण में इंग्लिश बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में युवराज के छह छक्के अभी भी क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में ताजा हैं।

युवराज ट्वेंटी-20 विश्वकप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत ने भी हाल में कहा था कि वह युवराज को ट्वेंटी-20 विश्वकप में देखना चाहते हैं। युवराज ने पिछले वर्ष घरेलू जमीन पर हुए वनडे विश्वकप में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और वह (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) रहे थे।

युवराज ने पिछली बार गत वर्ष नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि उनका पिछला वनडे गत वर्ष अप्रैल में विश्वकप का फाइनल था। युवराज सांस में तकलीफ की समस्या के कारण गत वर्ष मई में वेस्टइंडीज में वनडे सिरीज से हट गए थे। वह पिछले वर्ष इंग्लैंड दौरे पर गए थे लेकिन नाटिंघम टेस्ट में उंगली पर चोट के कारण स्वदेश लौट आए थे।

इस बल्लेबाज ने फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सिरीज में हिस्सा लिया था लेकिन फेफड़ों में ट्यूमर का पता चलने के बाद वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ वनडे सिरीज से हट गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुई त्रिकोणीय सिरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का लक्ष्य रखा था, लेकिन जनवरी के अंत में उन्हें इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा। अमेरिका में कीमोथेरेपी के बाद युवराज अप्रैल के अंत में स्वदेश लौटे और फिलहाल एनसीए में अभ्यास कर रहे हैं।

20 वर्षीय मनदीप ने पंजाब और उत्तर क्षेत्र की तरफ से 13 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इस दौरान 63 के औसत से 1074 रन बनाए हैं। अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके मनदीप ने आईपीएल-पांच में 126, 00 के स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए थे और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दसवें स्थान पर रहे थे।

दूसरी तरफ रायुडू ने मुंबई इंडियंस के लिए 47 मैचों में 128, 00 के स्ट्राइक रेट से 1084 रन बनाए हैं। आईपीएल-5 में वह मुंबई की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैचों में 333 रन बनाए थे।

लेकिन तमिलनाडु के तेज गेंदबाज बालाजी की संभावितों में मौजूदगी सबसे आश्चर्यजनक है। बालाजी ने अंतिम बार 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था। उन्हें आईपीएल-5 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। बालाजी इस टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेली थी जिसने खिताब जीता था।

मुंबई के युवा बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे और दिल्ली के शिखर धवन भी संभावितों में जगह पाने में सफल रहे हैं। रहाणे को श्रीलंका दौरे के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है। टीम इंडिया श्रीलंका में 21 जुलाई से 5 मैचों की वनडे सिरीज और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलेगी। सचिन ने इस दौरे से विश्राम लेने का फैसला किया था।

संभावितों की सूची इस प्रकार हैः महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा, उमेश यादव, अशोक डिंडा, आजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा, विनय कुमार, जहीर खान, युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मंदीप सिंह, पीयूष चावला, रवीन्द्र जडेजा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, नमन ओझा, दिनेश कार्तिक, प्रवीण कुमार और लक्ष्मीपति बालाजी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi