अमेरिका में इलाज करा रहे क्रिकेटर युवराज सिंह उपचार के अंतिम चरण में है और वे अगले चार दिन बीतने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। युवराज ने कहा कि उनकी कीमोथेरेपी के सिर्फ चार दिन बचे हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कीमोथेरेपी का आखिरी चरण चार दिन का बचा है। मुझे इसके खत्म होने का इंतजार है। भगवान मुझे आजाद करो।’’ युवराज ने पिछले महीने कहा था कि उनके फेफड़ों के बीच से ट्यूमर लगभग मिट चुका है। पिछले महीने से बोस्टन में इलाज करा रहे युवराज मई के पहले सप्ताह में मैदान पर लौट सकते हैं।युवराज उपचार के दौरान गंजे भी हो गए हैं। उनका उपचार मार्च के आखिरी सप्ताह तक चलेगा जिसके बाद अप्रैल में रिहैबिलिटेशन शुरू होगा।युवराज ने नवंबर के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 में पदार्पण करने वाले युवराज 274 वनडे में 8051 और 37 टेस्ट में 1775 रन बना चुके हैं।वह पिछले साल विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने नौ मैचों में 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी चटकाए थे। (भाषा)