बारबडोस के युवा सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह दी गई है।
18 बरस के ब्रेथवेट ने टीम में डेवोन स्मिथ की जगह ली। वेस्टइंडीज ने गयाना में पहला टेस्ट 40 रन से जीता था।
कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी ने कहा हमें 2-0 से जीत का यकीन है। गयाना में मिली जीत से हौसला बढा है और टीम लगातार अच्छा खेलने को बेताब है। (भाषा)