भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने संकेत दिया है कि युवराजसिंह को खराब फार्म के बावजूद उनके अनुभव को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के महत्वपूर्ण मैच में मौका दिया जा सकता है।
मैच की पूर्व संध्या पर टीम के अभ्यास सत्र के बाद धोनी ने कहा कि युवराज बेशक आउट ऑफ फार्म है, लेकिन मैच के महत्व को देखते हुए टीम थिंक टैंक उनके अनुभव पर भरोसा कर सकता है।
धोनी ने कहा कि हम अन्यों को भी देखगे, लेकिन सीरीज को देखना ज्यादा महत्वपूर्ण है और हमें यह भी देखना है कि हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या है।
धोनी ने साथ ही कहा कि वीरेन्द्र सहवाग की पीठ में खिंचाव है और उगर वह कल तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह मनोज तिवारी को मौका मिल सकता है। हालाँकि इस बारे में अंतिम फैसला कल सुबह लिया जाएगा।