Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूनिस को पाक से चाहिए गारंटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूनिस को पाक से चाहिए गारंटी
कराची (भाषा) , गुरुवार, 23 अगस्त 2007 (21:45 IST)
पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि अगर उन्हें अपने देश की तरफ से खेलने की गारंटी मिल जाती है तो वे भविष्य में इंडियन क्रिकेट लीग की पेशकश पर विचार कर सकते हैं।

यूनिस ने कहा मैं इंडियन लीग के खिलाफ नहीं हूँ। भविष्य में मैं इसकी पेशकश को स्वीकार कर सकता हूँ लेकिन ऐसा तभी होगा जब मैं जान लूँ कि जरूरत पड़ने पर मैं अपने देश के लिए भी खेल सकता हूँ।

यूनिस ने इंग्लैंड में यार्कशायर काउंटी में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया और दो दोहरे शतक जमाए। उन्होंने आईसीएल के आयोजकों की इस तरह की बढ़िया पेशकश के लिए आभार भी जताया।

उन्होंने कहा उन्होंने मुझे लीग में खेलने के लिए अच्छी धनराशि की पेशकश की। यह लुभावनी थी लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने देश के लिए तीन से चार साल तक खेल सकता हूँ और फिलहाल यही मेरे लिए ज्यादा अहम है।

यूनिस ने विश्वकप के बाद पाकिस्तान की कप्तानी लेने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनके लिए पाकिस्तान और उनके विभाग हबीब बैंक की तरफ से खेलना बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा इस स्तर पर मुझे कप्तान बनना ठीक नहीं लगा लेकिन बतौर खिलाड़ी मैं अपने देश और विभाग की तरफ से खेलना चाहता हूँ।

यूनिस ने कहा हबीब बैंक पिछले कई वर्षों से मुझे वेतन दे रहा है हालाँकि मैं उनकी तरफ से कभी-कभार ही खेल पाता हूँ। मैं उसे कैसे छोड़ सकता हूँ। मैं नए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सत्र में खेलने के लिए उत्साहित हूँ।

इंजमाम उल हक मोहम्मद यूसुफ अब्दुल रज्जाक और इमरान फरहत के आईसीएल से जुड़ने पर यूनिस ने कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा कि यह उनका अपना फैसला था।

उन्होंने कहा यह उनका निजी फैसला है। वे जानते हैं कि उनके लिए क्या बेहतर है। मैं इसके बारे में नहीं जानता और मैं इस बारे में अपनी राय व्यक्त नहीं करना चाहता हूँ। यूनिस ने हालाँकि इस बात पर खेद जताया कि ये खिलाड़ी फिर से पाकिस्तान की तरफ से नहीं खेल सकेंगे।

उन्होंने कहा इंजमाम और यूसुफ बढ़िया खिलाड़ी हैं तथा इन्होंने लंबे समय तक पाकिस्तान को अपनी सेवाएँ दी हैं। मुझे लगता है कि मैं और यूसुफ मध्यक्रम में सबसे सफल जोड़ी थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi