Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूनिस ने आरोप लगाने वालों को लताड़ा

हमें फॉलो करें यूनिस ने आरोप लगाने वालों को लताड़ा
लंदन (भाषा) , मंगलवार, 16 जून 2009 (17:30 IST)
गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं, जिसके स्टार गेंदबाज उमर गुल पर कल ओवल पर हुए मैच के दौरान इस तरह के आरोप लगे हैं। कप्तान यूनिस खान ने हालाँकि इस तरह के आरोप लगाने वालों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि ट्वेंटी-20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण गेंद का स्वरूप खराब हो जाता है।

कप्तान यूनिस ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ कल हुए ट्वेंटी-20 विश्वकप मैच के दौरान अम्पायरों का बार-बार गेंद का निरीक्षण करना उनकी टीम के लिए 'बहुत शर्मनाक' था।

उन्होंने कहा कि हम किसी तरह की बेईमानी नहीं कर रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक था। अम्पायर बार बार गेंद को देख रहे थे वहाँ पर इतने कैमरे होते हैं, कोई कैसे गेंदबाजी से छेड़खानी कर सकता है। इस तरह बार बार गेंद को देखना अच्छा नहीं लगता।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसी टीम को इस तरह शक की निगाहों से नहीं देखों। हम पहले ही बहुत विवादों से घिर रहें हैं और बहुत कुछ सहना पड़ रहा है सब भूल कर खेल पर ध्यान देना होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने गुल के गेंदबाजी के एक्शन पर सवाल उठाया था। उन्होंने लॉर्ड्‍स में अपनी टीम के पराजय के बाद कहा कहा था कि उन्होंने किसी भी गेंदबाज को 12 ओवर में ही रिवर्स स्विंग कराते हुए नहीं देखा।

पाकिस्तान के कप्तान ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इस तरह के आरोप इंग्लैंड में ही क्यों लगाए जाते हैं। इससे पहले इंजमाम उल हक पर भी अंपायरों ने इसी तरह के आरोप लगाए थे।

उन्होंने कहा कि उमर गुल एक अच्छे गेंदबाज हैं। उन्हें इस तरह बातें करके उसे परेशान करने की जरूरत नहीं है। यह 'रिवर्स स्विंग' एक कला है किसी प्रकार की बेईमानी नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi