Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूसुफ ने खेलने की इच्छा जताई

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूसुफ ने खेलने की इच्छा जताई
लाहौर (वार्ता) , सोमवार, 16 जुलाई 2007 (21:04 IST)
पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तानी क्रिकेट जगत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभरे मोहम्मद यूसुफ ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले ट्‍वंटी-20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई है।

सितंबर में होने वाले ट्‍वंटी-20 विश्व कप के लिए घोषित 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल यूसुफ ने कहा कि चाहे टेस्ट और वनडे क्रिकेट हो अथवा ट्‍वंटी-20 मैच हो, मैं शीर्ष स्तर पर क्रिकेट के हरेक स्वरूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमेशा तैयार हूँ।

इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते आपसे खेल के हरेक स्तर पर प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है। जब पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने की बात आती है तो मैंने कभी भी अपने हिसाब से प्रतियोगिताओं में खेलने का फैसला नहीं किया है।

हालांकि यूसुफ को संभावित खिलाड़ियों में जगह मिली है, लेकिन अंतिम एकादश में उन्हें जगह मिलने को लेकर संदेह बना हुआ है। टीम के एक अन्य सीनियर खिलाड़ी यूनुस खान के सामने भी ऐसी ही स्थिति है।

दरअसल भारत के तीन वरिष्ठ खिलाडियों कप्तान राहुल द्रविड. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और पूर्व कप्तान सौव गांगुली ने गत दिनों यह कहते हुये खुद को इस विश्व कप से अलग कर लिया था कि क्रिकेट का यह फाटाफट संस्करण युवा खिलाड़ियों के अधिक अनुकूल है। उसके बाद से ही पाकिस्तान में भी सीनियर खिलाड़ियों को इससे अलग रखने का माहौल बनने लगा है।

लेकिन यूसुफ ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि मैं क्रिकेट के हरेक तरह के संस्करण में खेलना चाहता हूँ। आप इस बात को नकार नहीं सकते हैं कि ट्‍वंटी-20 क्रिकेट बड़ी तेजी से लोकप्रियता बटोर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi