न्यूजीलैंड दौरे के लिए एकदिवसीय टीम और अगले महीने होने वाले विश्व कप की टीम से बाहर किए गए अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ की परेशानियाँ समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान पर घरेलू कायदे आजम ट्राफी में जुर्माना और प्रतिबंध लगाया गया है।
मैच रेफरी इलियास खान ने यूसुफ पर पीसीबी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 15 हजार रुपए का जुर्माना और दो मैच का प्रतिबंध लगाया है। यूसुफ के खिलाफ यह कार्रवाई मैच के लिए देर से पहुँचने और मैदान पर तैयार होने के लिए की गई है।
यह घटना तब घटी जबकि यूसुफ को विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी गई है। चयनकर्ताओं के करीबी सूत्रों के अनुसार उन्हें फिटनेस के कारण विश्व कप टीम में नहीं चुना गया। (भाषा)