रणजी ट्रॉफी में पंजाब की कमान हरभजन को
चंडीगढ़ , गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012 (18:10 IST)
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को आगामी रणजी सत्र के लिए पंजाब टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि शानदार फार्म में चल रहे बल्लेबाज मनदीप सिंह उनके नायब की भूमिका निभाएंगे।पंजाब की सीनियर चयन समिति ने बुधवार को मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। टीम में हरभजन और मनदीप के अलावा युवराज सिंह, करण गोयल, जीवनजोत सिंह, उदय कौल, मनप्रीत गोनी, मयंक सिदाना, अमितोज सिंह, राहुल शर्मा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, गुरकीरत मान, बिपुल शर्मा और राजविंदर गोलू को शामिल किया गया है।इन सभी खिलाड़ियों को आठ अक्टूबर को पीसीए स्टेडियम मोहाली में लगने वाले शिविर में रिपोर्ट करने को कहा गया है। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के सचिव एम पी पांडोव के मुताबिक शिविर के अलावा खिलाडी दो-दो दिन के दो मैच भी खेलेंगे जिसमें उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा।चयन समिति ने साथ ही अंडर 25 टीम की भी घोषणा कर दी। तरवर कोहली को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम के अन्य सदस्यों में रवि इंदर सिंह, सिमरत बावा, गुरकीरत वालिया, हिमांशु चावला, गीतांश खेड़ा, गुरविंदर सिंह, योगेश कुमार, राहुल सिंगला, बेअंत सिंह, दीपक बंसल, कमल पासी, अमित पाराशर, प्रीत कमल और शरद लुंबा शामिल हैं। अंडर 25 टीम का शिविर पांच से 13 अक्टूबर तक पटियाला में आयोजित होगा। (वार्ता)