Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणदीव की शिकायत नहीं करेगा बीसीसीआई

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सूरज रणदीव वीरेंद्र सहवाग श्रीलंका क्रिकेट
मुंबई , मंगलवार, 17 अगस्त 2010 (15:50 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि सूरज रणदीव के वीरेंद्र सहवाग को नो बॉल फेंकने का मसला उसके लिए खत्म हो चुका है और वह इसे आगे नहीं बढ़ाएगा। बोर्ड ने साफ तौर पर कहा कि उसका इरादा श्रीलंका क्रिकेट से इसकी शिकायत करने का नहीं है।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि हम शिकायत नहीं करेंगे। क्रिकेट में ऐसा होता रहता है, शिकायत किस बात की। क्या अंडरआर्म वाक्या होने पर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की शिकायत की थी। वह उस वाक्ये की बात कर रहे थे जब 1981 में अपने भाई और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल के कहने पर ट्रेवर चैपल ने कीवी बल्लेबाज ब्रायन मैकेनी को अंडर आर्म गेंद फेंकी थी, ताकि वे आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच को टाई नहीं करा सकें।

बोर्ड के एक अन्य सूत्र ने कहा कि यदि आईसीसी इस मसले पर गौर करना चाहे तो यह उसका फैसला होगा। उन्होंने कहा कि आईसीसी इस मसले पर गौर करके नो बॉल संबंधी अपने नियमों में सुधार कर सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi