Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणबाँकुरों का होगा नागरिक अभिनंदन

नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया महेन्द्रसिंह धोनी नागरिक अभिनंदन
नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 6 मार्च 2008 (12:22 IST)
विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को उसी की माँद में ध्वस्त कर त्रिकोणीय खिताब जीतने वाले महेन्द्रसिंह धोनी के रणबाँकुरों का गुरुवार को यहाँ फिरोजशाह कोटला मैदान में नागरिक अभिनंदन तो किया जाएगा, लेकिन हवाई अड्डे से उनका विजय जुलूस नहीं निकलेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष अरुण जेटली ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

शुक्ला ने कहा कि हमारी पहले यह योजना थी कि टीम इंडिया के विजेता खिलाडि़यों को खुली बस में एक जुलूस में फिरोजशाह कोटला मैदान लाया जाएगा, लेकिन खिलाड़ियों की लम्बी यात्रा की थकान और दिल्ली में ट्रैफिक की व्यस्ततता के चलते हमने यह कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सितम्बर में ट्‍वेंटी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का मुंबई में विजय जुलूस निकाला गया था और अंडर-19 के विश्वकप विजेताओं का बेंगलुरु में मंगलवार को विजय जुलूस निकाला गया था, लेकिन आश्चर्य है कि विश्व चैंपियन टीम को मात देने वाले खिलाडियों का विजय जुलूस नहीं निकाला जा रहा है, जिससे राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों को भारी निराशा होगी।

शुक्ला ने कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सुबह 11 बजे मुंबई पहुँचेगी और उसके बाद नई दिल्ली के लिए रवाना होगी1 टीम को हवाई अड्डे से सीधे यहां इंटरकांटिनेंटल होटल ले जाया जाएगा। टीम वहाँ से अपराह्न साढे़ तीन बजे फिरोजशाह कोटला मैदान पहुँचेगी, जहाँ उनके लिए बीसीसीआई और डीडीसीए ने नागरिक अभिनंदन का आयोजन किया है।

उन्होंने कहा कि हमारा पहले एक विजय जुलूस निकालने का कार्यक्रम था। हमारे पास कई जगह से फोन आ रहे थे कि इस ‍विजयी यात्रा को उनके रास्ते से निकाला जाए। हमारे लिए पूरी दिल्ली को कवर करना भी संभव नहीं है और खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के ढाई-तीन महीने के लंबे दौरे और वहाँ से भारत की लंबी यात्रा कर थके हुए होंगे।

यही कारण है कि हमने इस विजयी यात्रा को रद्द कर दिया। शुक्ला ने बताया कि नागरिक अभिनंदन में बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार और डीडीसीए के अध्यक्ष जेटली खिलाडियों का स्वागत करेंगे।

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद जेटली ने बताया कि स्वागत समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल भी मौजूद रहेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित शहर से बाहर होने के कारण इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएँगी। जेटली ने कहा कि जो लोग इस नागरिक अभिनंदन को देखने आना चाहते हैं उनके लिए फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में प्रवेश मुफ्त रहेगा और स्टेडियम के दरवाजे एक बजे खोल दिए जाएँगे।

उन्होंने बताया कि नागरिक अभिनंदन देखने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था दर्शकदीर्घा में की जाएगी और उन्हें मैदान में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मैदान में नागरिक अभिनंदन के लिए एक विशाल मंच बनाया गया है और उसके सामने केवल मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इस बीच आज खोजी कुत्तों के जरिए दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के कोने-कोने की तलाशी ली ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रह सके।

भारत की जीत पर पाक में भी खुशी
सचिन ने पोंटिंग को चोटी से धकेला
भज्जी और टीम इंडिया को ही मिला सुकून
अलसुबह तक जश्न में डूबे रहे धोनी के धुरंधर
जश्न में शामिल नहीं हुए धोनी के माता-पिता

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi