पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट गेंदबाज रशीद खान को 2010 में ग्वांगझू में होने वाले एशियाई खेलों तक चीन की क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है।
चीनी क्रिकेट संघ ने रशीद को अनुबंधित किया है जो इससे पहले दो साल तक उसकी जूनियर और महिला टीम के साथ रह चुके हैं। रशीद को एशियाई क्रिकेट परिषद और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अनुबंध के नवीनीकरण की अनुमति मिल चुकी है।
पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट और 29 वनडे खेल चुके रशीद को चीन में क्रिकेट को बढावा देने के आईसीसी और एसीसी के प्रयासों के तहत चीनी क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने नियुक्त किया गया था।
रशीद ने कहा अगले साल तक स्कूल कालेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर अधिक टूर्नामेंट होंगे, जिससे चीन में क्रिकेट का स्तर बढ़ेगा। रशीद का मुख्य कार्य 2010 एशियाई खेलों तक चीन की टीम तैयार करना होगा। इन खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किये जाने की उम्मीद है।