Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राइडर पर भारी पड़े कैरेबियाई तेज गेंदबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज
डनेडिन (वार्ता) , शनिवार, 13 दिसंबर 2008 (22:28 IST)
तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को यहाँ न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने के बाद अच्छी शुरुआत करके मैच में वापसी कर ली।

दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 39 रन बना लिए थे। उस समय कप्तान क्रिस गेल 29 और शिव नारायण चैटरबगून नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले कैरेबियाई पेस बैटरी ने न्यूजीलैंड को चायकाल के एक घंटे बाद 365 रनों पर रोक दिया। विंडीज की तरफ से डैरन पावेल, फिडेल एडवर्ड्स और क्रिस गेल ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि जेरोम टेलर को एक विकेट मिला।

एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा न्यूजीलैंड जेसी राइडर (89) और ब्रैंडन मैकुलम (25) का विकेट गिरने के बाद जल्द ही सिमट गया। न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 226 के स्कोर से आगे खेलते हुए आज छह विकेट गँवाकर 139 रन बनाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi