इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियन्स आइडिया सेल्युलर के साथ 20 से 30 लाख डॉलर के रिकॉर्ड प्रायोजन के करीब है।
मुंबई इंडियन्स के प्रवक्ता ने कहा कि हमने समझौते को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। यह आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा अनुबंध है।
उन्होंने कहा कि अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के बाद प्रारंभिक चरण के मैचों के लिए इसकी कीमत 20 लाख डॉलर और यदि टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुँचती है तो 30 लाख डॉलर होगी।
आइडिया के प्रवक्ता ने हालाँकि कहा कि मुंबई इंडियन्स के साथ प्रस्तावित समझौते के बारे में विस्तार से जानकारी देना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि अब भी बातचीत चल रही है और अभी आँकड़ों पर बात करना जल्दबाजी होगी।