तेज गेंदबाज रुद्रप्रतापसिंह पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल के अपने शानदार प्रदर्शन को पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की आगामी श्रृंखला में दोहराने का इरादा रखते हैं।
रुद्र ने पिछले कुछ महीनों में टीम के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि हमने पिछले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप जीता है। इस दौरान अपने प्रदर्शन से मैं काफी संतुष्ट हूँ। मेरी हमेशा कोशिश रही है कि अच्छी लाइन और लेंग्थ की गेंदबाजी कर सकूँ।
पिछले साल के अपने कामयाब पाकिस्तान दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें मेरी गेंदबाजी में कोई नई बात नहीं थी, लेकिन हर चीज मेरे पक्ष में गई और मैं अपने उस प्रदर्शन को दोहराना चाहूँगा।
रुद्र ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर की शुरुआत पिछले साल ही पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में की थी। मगर इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और वे टीम से बाहर हो गए थे।
इस साल टीम में जोरदार वापसी करने वाले रुद्र ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केन्द्रित रखने की कोशिश करता हूँ। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक मेरे बारे में क्या कहते हैं। पिछले कुछ महीनों में मैंने काफी क्रिकेट खेली है। इस दौरान काउंटी, रणजी ट्रॉफी और अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल कर मेरा मनोबल बहुत बढा है।
रुद्र के अनुसार पाकिस्तान टीम में विश्व स्तरीय खिलाड़ियों की भरमार है। मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खान जैसे बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि मने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ रणनीतियों पर विचार किया है। हम अपने मजबूत पहलुओं और कमजोरियों को तोल रहे हैं। मुझे टीम मैनेजमेंट से जो भी सुझाव मिलेगा मैं उसका पालन करूँगा।