Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रैंकिंग में सुधारने उतरेंगे पाकिस्तान और श्रीलंका

हमें फॉलो करें रैंकिंग में सुधारने उतरेंगे पाकिस्तान और श्रीलंका
दुबई , रविवार, 16 अक्टूबर 2011 (18:07 IST)
पाकिस्तान और श्रीलंका मंगलवार से अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में शुरू हो रही तीन क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में सुधार करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।

श्रीलंका फिलहाल 103 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान उससे नौ रेटिंग अंक पीछे छठे पायदान पर है।

श्रीलंका अगर इस श्रृंखला को जीतने में सफल रहता है तो वह आस्ट्रेलिया को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा जबकि अगर पाकिस्तान को श्रीलंका को पीछे छोड़ना है तो उसे 2-0 या इससे बेहतर अंतर से श्रृंखला जीतनी होगी।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका अगर 1-0 या 2-1 से श्रृंखला जीतता है तो वह आस्ट्रेलिया (104) को एक अंक से पीछे छोड़ देगा जबकि 3-0 की जीत उसे चार अंक की बढ़त दिला देगी।

दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान 2-0 से जीत दर्ज करता है तो उसके 100 रेटिंग अंक हो जाएंगे जबकि श्रीलंका के सिर्फ 97 अंक रह जाएंगे। पाकिस्तान की 3-0 की जीत पर श्रीलंका के अंक 96 रह जाएंगे जबकि विरोधी टीम के 102 अंक हो जाएंगे।

अगर पाकिस्तान श्रृंखला 1-0 से जीतता है तो उसके और श्रीलंका के बीच सिर्फ एक रेटिंग अंक का अंतर रह जाएगा। अगर श्रृंखला ड्रा रहती है तो श्रीलंका को एक अंक का नुकसान और पाकिस्तान को एक अंक का फायदा होगा।

आईसीसी टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 125 अंक के साथ चोटी पर चल रहा है जबकि उसके बाद दक्षिण अफ्रीका (118) और भारत (117) का नंबर आता है। इस बीच बांग्लादेश भी शुक्रवार से चटगांव में दो टेस्ट की श्रृंखला में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।

सातवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज ने नौवें स्थान पर काबिज बांग्लादेश पर 81 अंक की बढ़त बना रखी है। वेस्टइंडीज अगर यह श्रृंखला गंवाता है तो वह काफी रेटिंग अंक गंवा देगा।

अगर श्रृंखला 1-1 से बराबर रहती है तो वेस्टइंडीज को पांच अंक का नुकसान जबकि बांग्लादेश को आठ अंक का फायदा होगा। वेस्टइंडीज अगर दोनों टेस्ट जीत जाता है तो उसे केवल एक अंक का फायदा जबकि मेजबान टीम को दो अंक का नुकसान होगा।

आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की नजरें एक बार फिर दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज की कुर्सी हासिल करने पर टिकी होगी।

संगकारा फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं लेकिन उनके और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के बल्लेबाजों एलिस्टेयर कुक और इयान बेल के बीच सिर्फ 17 अंक का अंतर है। शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस ने संगकारा पर 77 अंक की बढ़त बना रखी है।

अन्य बल्लेबाजों में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान की नजरें शीर्ष 10 में वापसी पर होगी। ये दोनों बल्लेबाज अभी क्रमश: 14वें और 15वें स्थान पर हैं। इन दोनों को हालांकि शीर्ष 10 में जगह बनाने के लिए 40 अंक से भी कम की जरूरत है।

टेस्ट गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और ग्रीम स्वान का नंबर आता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi