Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोहित शर्मा की कमबैक सिरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोहित शर्मा की कमबैक सिरीज
, सोमवार, 12 दिसंबर 2011 (16:41 IST)
लंबे समय से फॉर्म और फिटनेस के कारण टीम से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सिरीज कमबैक सिरीज रही। अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत रोहित सिरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।

2008 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रोहित ने जो जज्बा दिखाया था, उससे लगा था कि भारत को एक बेहतरीन स्टाइलिश बल्लेबाज मिल गया है। उन्हें वनडे के बाद टी-20 में भी जगह मिली, लेकिन उनका फॉर्म बरकरार नहीं रह पाया।

बाद में सुरेश रैना, विराट कोहली, एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ियों के साथ कॉम्पिटिशन में रोहित पिछड़ गए और इसी समय वे चोटिल होकर मैदान से दूर हो गए।

चोट से उबर कर रोहित ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतर खेल दिखाया और इंग्लैंड दौरे की वनडे सिरीज में उनकी वापसी हुई, लेकिन बदकिस्मती से वे दौरे की अपनी पहली गेंद पर अंगुली तुड़वा बैठे। इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद से उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में वने सिरीज में रोहित ने आखिर साबित कर ही दिया सफलता उनसे ज्याद देर तक दूर नहीं रह सकती। इस सिरीज में रोहित ने पांच मैचों की पांच पारियों में 76.25 की औसत से सर्वाधिक 305 रन बनाए और वे मैन ऑफ द सिरीज रहे।

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में अब तक 72 मैचों की 68 पारियों में 34.80 की औसत से 1810 रन बनाए हैं। रोहित के लिए बुरा वक्त बीत चुका है और अब उनकी कोशिश अपना रिकॉर्ड बेहतर करने की होगी। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi