लंदन की अदालत में पेश नहीं होंगे बट्ट
कराची , मंगलवार, 17 मई 2011 (23:28 IST)
स्पॉट फिक्सिंग में निलंबित किए गए पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट्ट रिश्वत लेने के मामले में लंदन की अदालत में पेश नहीं होंगे।ब्रिटेन की शाही अभियोजन सेवा (सीपीएस) ने बट्ट के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं और उन्हें शुक्रवार को लंदन में साउथवार्क क्राउन कोर्ट में पेश होना था। बट्ट के करीबी सूत्रों का कहना है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के बजाए उनके वकील यासिन पटेल सुनवाई में पेश होंगे। इस सुनवाई में बट्ट की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।सीपीएस ने गत फरवरी में बट्ट के अलावा तेज गेंदबाजों मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर तथा खिलाड़ियों के एजेंट मजहर माजिद के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप तय किए थे।उधर आसिफ ने आज लंदन रवाना होने से पहले कहा कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने लंदन जा रहे हैं जबकि आमिर ने कहा कि उन्हें अभी तक वीजा नहीं मिला है।बट्ट, आसिफ और आमिर को पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में सट्टेबाजों के कहने पर नोबॉल डालने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कम से कम पांच वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया है। (वार्ता)