Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लय कायम रखने उतरेगा न्यूजीलैंड

मुकाबला श्रीलंका से...

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला भारत श्रीलंका
दाम्बुला , गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (21:08 IST)
FILE
भारत के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद न्यूजीलैंड त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में शुक्रवार को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ अपना बेजोड़ प्रदर्शन जारी रखने उतरेगा।

श्रीलंका की टीम अपनी मेजबानी में काफी मजबूत मानी जाती है, लेकिन न्यूजीलैंड ने शुरुआती मैच में जिस तरह से भारत को हराया उसके देखते हुए निश्चित तौर पर कुमार संगकारा की टीम को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा।

webdunia
FILE
दोनों ही टीमों के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं और अगर एक बार फिर हालात गेंदबाजी के अनुकूल रहे तो गेंद और बल्ले के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है।

न्यूजीलैंड की टीम अगर लगातार दूसरा मैच जीतने में सफल रहती है तो उसकी फाइनल में पहुँचने की संभावना बढ़ जाएगी जबकि फॉर्म में चल रही श्रीलंका की टीम के खिलाड़ी मेजबान टीम को विजयी शुरुआत दिलाना चाहेंगे।

अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम को ध्वस्त कर दिया था और यह देखते हुए कि लसिथ मलिंगा, नुआन कुलशेखरा और चामरा कपुगेदारा की मौजूदगी में श्रीलंका का आक्रमण अधिक घातक है, इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की राह आसान नहीं होगी।

तेज गेंदबाजी का विकल्प मुहैया कराने के कारण श्रीलंका एंजेलो मैथ्यूज को मौका दे सकता है, जबकि स्पिन विभाग में अजंता मेंडिस पर सूरज रणदीव को तरजीह मिल सकती है, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में प्रभावित किया था। श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम कप्तान कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, थिलन समरवीरा और तिलकरत्ने दिलशान की मौजूदगी में मजबूत नजर आता है। टीम को हालाँकि टेस्ट क्रिकेट से वनडे में ढलने में परेशानी हो सकती है जैसा कि भारत के साथ हुआ। अभ्यास मैचों में खेलने के कारण न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ बेहतर स्थिति में दिखी।

कप्तानी का जिम्मा मिलने के बाद रॉस टेलर ने मोर्चे से अगुआई करते हुए भारत के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली और अगर टीम को लगातार दूसरी जीत दर्ज करनी है तो मार्टिन गुप्टिल और जेकब ओरम को बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

डेरल टफी, काइल मिल्स और ओरम की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भारत की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया था और अगर यह तिकड़ी अपने इस प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहती है तो मेहमान टीम के लिए जीत दर्ज करना अधिक मुश्किल नहीं होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi