Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लाइन-लेंग्थ पर ध्यान दे रहे हैं आरपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें लाइन-लेंग्थ पर ध्यान दे रहे हैं आरपी
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 31 अक्टूबर 2007 (20:01 IST)
उपमहाद्वीप की धीमी पिचें तेज गेंदबाजों के लिए एक चुनौती होती हैं और युवा तेज गेंदबाज रुद्रप्रतापसिंह ने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी श्रृंखला में सफलता के लिए अपनी लाइन एवं लेंग्थ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

आरपी ने अभी तक 34 वनडे में 42 विकेट चटकाए हैं और वह इस दिलचस्प श्रृंखला में बढ़िया प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लाइन एवं लेंग्थ की बेसिक्स पर ध्यान केंद्रित करूँगा जैसा मैं हमेशा करता ही हूँ।

आरपी के मुताबिक यह एक दिलचस्प श्रृंखला होगी। दोनों टीमें काफी अच्छी हैं। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर की मौजूदगी में पाकिस्तान और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में की तुलना करने पर उन्होंने कहा कि मेजबान टीम का आक्रमण प्रतिद्वंद्वी टीम से कमतर नहीं है।

वैसे भी शोएब की वापसी से सिर्फ बल्लेबाज ही प्रभावित होंगे। शोएब को वापस आते देखकर अच्छा लगता है। वैसे हमारा गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। हमारे बल्लेबाज उनका सामना बेहतर ढंग से कर सकते हैं।

आरपी के अनुसार मैं पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ध्यान में रखकर अपनी गेंदबाजी में पैनापन लाने के लिए काम कर रहा हूँ। मैं कुछ विशेष क्षेत्रों में काम कर रहा हूँ, जिससे मैं पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रोक सकूँ।

इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2006 में फैसलाबाद में हुए टेस्ट में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक की अनुपस्थिति से भारतीयों को फायदा मिलेगा।

आरपी ने कहा पाकिस्तान को अनुभवी इंजमाम की कमी जरूर खलेगी क्योंकि वह किसी भी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते थे। इससे पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर असर पड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi