Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लारा के कॅरियर का सफर

हमें फॉलो करें लारा के कॅरियर का सफर
ब्रिजटाउन (बारबडोस) , रविवार, 3 जून 2007 (19:46 IST)
वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने गुरुवार की देर शाम को को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी1 प्रस्तुत है उनके द्वारा अब तक खेले गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का सफर और आँकड़े -

जन्म : 02 मई 1969 सांता क्रूज (त्रिनिदाद)
टेस्ट : 131 मैचों में 52.88 के औसत से 11 हजार 953 रन, 34 शतक और 48 अर्द्धशतक, 164 कैच, सर्वोच्च स्कोर 400 नाबाद इंग्लैंड के खिलाफ।
वन-डे : 298 एकदिवसीय मैच, 40.57 के औसत से 10 हजार 387 रन, 19 शतक और 63 अर्द्धशतक, सर्वोच्च 169 रन।
1995 में विज्डन क्रिकेटर ऑफ द इयर

बाएँ हाथ के इस क्लासिक बल्लेबाज की सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिनती होती है। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक 400 रनों का रिकॉर्ड। प्रथम श्रेणी में नाबाद 501 बनाने का रिकॉर्ड। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड।

एकदिवसीय मैचों में दस हजार रन बनाने वाले 7 बल्लेबाजों में शामिल। टेस्ट मैचों में 34 शतक। भारत के सचिन तेंडुलकर के 35 शतक से एक शतक कम।

webdunia
लारा ने तीन बार वेस्टइंडीज की कप्तानी की, लेकिन टीम को वह बहुत ऊँचाईयों पर नहीं ले जा सके और अक्सर उनकी आलोचना होती रही। उन्हें अप्रैल 2006 में एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई ताकि टीम घर में विश्व कप जीत सके, लेकिन वेस्टइंडीज टीम दूसरे दौर से बाहर हो गई।

1988 में त्रिनिदाद की तरफ से खेलना शुरू किया।

1990 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण। दोनों पारियों में क्रमशः 44 और 05 रन बनाए।

1994 में सेंट जोंस एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पाँचवें टेस्ट में ही 375 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली।

1994 में एजबेस्टन में वॉरविकशायर के खिलाफ डरहम की तरफ से प्रथम श्रेणी में नाबाद 501 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली।

1995 के इंग्लैंड दौरे में चौथे टेस्ट के समाप्त होने बाद ड्रेसिंग रूम में विवाद होने के कारण टीम से बाहर हो गए, लेकिन चार दिन बाद फिर से टीम में शामिल हो गए।

वेस्टइंडीज बोर्ड की अनुशासनात्मक कमेटी द्वारा इंग्लैंड दौरे में अनुबंध विवाद को तोड़ने के कारण जुर्माने के बाद उन्हें दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम से निकाल दिया गया।

1998 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे में उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वेस्टइंडीज टीम ने 3-1 से श्रृंखला जीती।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए खिलाड़ियों के भुगतान को लेकर विद्रोह के कारण उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया, लेकिन चार दिन की बातचीत और गतिरोध के बाद उन्हें फिर कप्तान के रूप में नियुक्त कर दिया गया।

1999 में लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 213 रन बनाए, जो इस साल उनका पहला शतक था। उनके दोहरे शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया से श्रृंखला बराबर कर ली।

2000 में 24 फरवरी को उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। क्रिकेट से चार महीने का विश्राम।

2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए एकबार फिर कप्तान नियुक्त। वेस्टइंडीज 1-3 से श्रृंखला हार गया।

2004 में लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में नाबाद 400 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हैडन के 380 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक बार फिर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

2006 में लारा तीसरी बार टीम की कप्तानी सौंपी गई, ताकि वेस्टइंडीज टीम देश में विश्व कप जीत सके, लेकिन यह हो नहीं सका।

19 अप्रैल 2007 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi