वनडे क्रिकेट में लगातार मिल रही सफलता के बाद टेस्ट टीम में वापसी की बाट जोह रहे ऑस्ट्रेलियाई तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि वे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनना चाहते हैं।
गौरतलब है कि चोट से वापसी करने के बाद ली ने अब तक दस मैचों में 16 विकेट लिए हैं और ली ने वनडे में अपने विकेटों की गिनती 321 तक पहुँचा दी है।ली ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा मैं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट और वनडे क्रिकेट के दोनों स्वरूपों में चार सौ विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बनना चाहता हूँ। उन्होंने कहा यह उपलब्धि मेरे लिए मील के पत्थर की तरह होगी। जब मैंने 10 वर्ष पहले भारत के खिलाफ 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी तो इस मुकाम तक पहुँचने की कल्पना बिलकुल भी नहीं की थी। हालाँकि उन्होंने स्वीकार किया कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे अगले दो वर्षों तक प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट खेल सकते हैं।