ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ली भारत के खिलाफ सिरीज से बाहर

अभ्यास सुविधाओं पर बरसे पोंटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें तीसरा वनडे
नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (22:51 IST)
FILE
भारत के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में चोटों की समस्या से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया को आज करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज ब्रेट ली कोहनी की चोट के कारण श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए।

टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा कि यह 32 वर्षीय खिलाड़ी विशेषज्ञों से सलाह के लिए स्वदेश लौटेगा। ली भारत के खिलाफ वड़ोदरा में पहले मैच में अपने कोटे के 10 ओवर फेंकने में नाकाम रहे थे और चोट के कारण नागपुर में दूसरे वनडे की टीम से बाहर हो गए थे। ली ने आज फिरोज शाह कोटला में हल्का अभ्यास किया और कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि वे 85 प्रतिशत फिट हैं।

टीम के फिजियोथेरेपिस्ट केविन सिम्स ने कहा कि ब्रेट ली की कोहनी पर उपचार का उतना असर नहीं हो रहा है, जितनी हमने उम्मीद की थी और इसलिए उसे कोहनी के विशेषज्ञ से सलाह के लिए स्वदेश भेजने का फैसला किया गया।

बयान में कहा गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय चयन पैनल वैकल्पिक खिलाड़ी का नाम तय करने की दिशा में काम कर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहाँ माइकल क्लार्क, कैलम फर्ग्यूसन और ब्रेड हैडिन के बिना आई है। विकेटकीपर टिम पेन भी नागपुर में दूसरे एकदिवसीय के दौरान अपनी अँगुली में फ्रेक्चर करवा बैठे जबकि उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल ग्राहम मनाउ के आज पहुँचने की उम्मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi