Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वकार की रिपोर्ट पर पीसीबी ने की कार्रवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें वकार की रिपोर्ट पर पीसीबी ने की कार्रवाई
लाहौर , शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (15:54 IST)
सात खिलाड़ियों के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कड़ी कार्रवाई का कारण वकार यूनुस की वह रिपोर्ट है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों के बर्ताव की कड़ी आलोचना की है।

पीसीबी सूत्रों ने बताया कि वकार से मिले फीडबैक के कारण ही जाँच समिति और बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया।

एक सूत्र ने कहा कि मैनेजर अब्दुल रकीब और कोच इंतिखाब आलम ने इस तरह की रिपोर्ट नहीं दी थी कि बोर्ड सात खिलाड़ियों को दंडित करने का फैसला लेता, लेकिन वकार की रिपोर्ट और कप्तान मोहम्मद यूसुफ की टिप्पणियों के चलते यह कदम उठाना पड़ा ताकि टीम में आपसी कलह और अहम के टकराव पर रोक लगाई जा सके।

वकार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच थे लेकिन अब उन्हें आलम की जगह मुख्य कोच बना दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi