पाकिस्तान के पूर्व कोच बॉब वूल्मर का जन्म कानपुर में हुआ था, लेकिन इस शहर में दोबारा लौटने का अपना वादा पूरा करने के लिए अब इंग्लैंड का यह क्रिकेटर इस दुनिया में नहीं है।
पिछली बार पाकिस्तानी टीम अप्रैल 2005 में यहाँ आई थी और तब वूल्मर उनकी टीम के कोच थे तथा तब उन्होंने यहाँ आने का वादा किया था, लेकिन इस वर्ष वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के दौरान उनकी संदिग्ध मृत्यु हो गई थी और अब तक किंग्स्टन में उनकी मौत पर कोरोनर जाँच कराई जा रही है।
महेंद्रसिंह धोनी की टीम ने कल पाकिस्तान को शिकस्त दी और इस बार उनकी टीम ज्योफ लॉसन की अगुवाई में यहाँ आई है।
वूल्मर पिछली बार अपने कार्यक्रम से समय निकालकर जॉर्जिना मैकरोबर्ट मेमोरियल अस्पताल पहुँचे थे। इसी अस्पताल में उनका जन्म हुआ था और उन्होंने अपना जन्म प्रमाण पत्र भी लिया था। अभ्यास सत्र के बाद वूल्मर ने प्रसूति कक्ष का उद्घाटन किया था जिसका नाम भी बॉब वूल्मर आपरेशन थिएटर रखा गया है।
वूल्मर को उनका प्रमाण पत्र दिया गया था, जिसमें उनके जन्म का समय 14 मई 1948 सुबह के सवा दो बजे था। इस प्रमाण पत्र की एक प्रति अस्पताल अधिकारियों के पास भी है।