पूर्व कप्तान माइकल वान ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के बावजूद इंग्लैंड अधिकारिक प्रतिबंध से बचने में सौभाग्यशाली रहा।
लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन ने कहा कि दो तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन ‘टीवी ट्रायल’ का शिकार रहे। ये दोनों गेंदबाज इस विवाद का केंद्र थे।
दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को तीसरे दिन के खेल के दौरान टीवी फुटेज को देखकर गेंद की हालत पर चिंता व्यक्त की थी जिसमें दिखाया गया था कि ब्राड अपने जूते की स्पाइक से गेंद रोक रहे थे और कुछ क्षण बाद एंडरसन गेंद से छेड़छाड़ कर रहे थे।
वान ने लंदन डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा कि इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने में सौभाग्यशाली रहा।
उन्होंने कहा‘वे सौभाग्यशाली थे कि वे किसी भी अधिकारिक कार्रवाई या प्रतिबंध के बिना ही छूट गए क्योंकि मुझे कोई शक नहीं था कि वे गेंद की हालत में बदलाव करने की कोशिश कर रहे थे।’(भाषा)