वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं यूसुफ पठान
राजकोट , बुधवार, 26 फ़रवरी 2014 (18:41 IST)
राजकोट। राष्ट्रीय टीम में वापसी के प्रति आश्वस्त बड़ौदा के कप्तान यूसुफ पठान ने बुधवार को कहा कि वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।पठान ने कहा कि मेरा ध्यान अच्छा प्रदर्शन करने पर टिका है और इस सत्र में मैंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे पता है कि अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलूंगा तो यह मेरे लिए बेहतर रहेगा (भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए)।यूसुफ की टीम बड़ौदा में गुरुवार से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी पश्चिम क्षेत्र एकदिवसीय क्रिकेट मैच में मुंबई के खिलाफ खेलेगी।भारत की ओर से 2012 में अंतिम बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलने वाले पठान ने कहा कि अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलूंगा तो संबंधित लोगों को स्वत: ही संदेश चला जाएगा। गुरुवार के मैच के बारे में उन्होंने कहा कि टीम का प्रत्येक खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है, जो टीम के लिए सकारात्मक संकेत है।पठान ने कहा कि इस सत्र में सभी ने अच्छा योगदान दिया है और गुरुवार का मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। यूसुफ ने कहा कि उनका छोटा भाई इरफान गुरुवार के मैच में गेंदबाजी के लिए फिट है। (भाषा)