Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वापसी के लिए बेताब हैं श्रीसंथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें एस श्रीसंथ
जमशेदपुर (वार्ता) , गुरुवार, 11 दिसंबर 2008 (16:49 IST)
पीठ और बगल की चोटों के कारण लगभग सात महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे (फायरब्रांड) तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ टीम इंडिया में वापसी के लिए बेताब हैं।

श्रीसंथ ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी से फिटनेस का प्रमाण-पत्र हासिल कर लिया है।

वह शुक्रवार से झारखंड के खिलाफ यहाँ कीनन स्टेडियम में होने वाले रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के लीग मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए अपने दमखम की पूरी जाँच करेंगे।

खेल के साथ ही अपनी गरममिजाजी के कारण भी सुर्खियों में रहने वाले श्रीसंथ ने पिछली शाम कहा कि वह अपनी फिटनेस को परखने के लिए ही इस मैच में शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम में जल्द वापसी करना चाहते हैं और इसके लिए पूरी तरह फिट होना चाहेंगे।

श्रीसंथ ने कहा कि टीम में वापसी के लिए वह सिर्फ अपनी उपयोगिता साबित करना चाहते हैं। उन्हें इस बात से मतलब नहीं है कि उनकी वापसी के लिए किस खिलाड़ी को टीम से बाहर जाना होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले श्रीसंथ बगल में खिचाव के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए थे। बाद में प्रथम श्रेणी के एक मैच के दौरान उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi