हैम्पशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न की पसली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण काउंटी सीजन के बाकी मैचों में उनका खेलना मुश्किल नजर आने लगा है।
हैम्पशायर के फिजियो एंड्रयू निएलोन ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट को बताया कि गुरुवार को लंकाशायर के खिलाफ मैच के दौरान वार्न की पसली में चोट लगी थी।
स्कैन करने के बाद पता चला कि एक पसली में फ्रैक्चर हो गया है, जिससे उबरने में उन्हें कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा।
बीबीसी के मुताबिक हैम्पशायर के कप्तान की भी जिम्मेदारी निभा रहे वार्न काउंटी सीजन के अंत तक क्रिकेट मैदान पर लौट सकते हैं।
निएलोन ने कहा कि हमारा आगे चलकर काफी व्यस्त कार्यक्रम है। अगर संभव हुआ तो वार्न सीजन के अंत तक लौट सकेंगे। हम इस चोट से उबरने में उनकी पूरी मदद करेंगे।
साल की शुरुआत में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वार्न ने काउंटी में खेलना जारी रखा है।
उनके बाहर होने से वर्ष 1973 के बाद पहली बार काउंटी चैंपियनशिप जीतने के अभियान में लगे हैम्पशायर को तगड़ा झटका लगेगा।