Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विदर्भ की प्रभावशाली जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें विदर्भ की प्रभावशाली जीत
इंदौर , शुक्रवार, 30 नवंबर 2007 (12:35 IST)
विदर्भ ने कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच में दिल्ली पर दस विकेट से प्रभावशाली जीत दर्ज की। इस जीत से उसे बोनस सहित 6 अंक मिले।

एमराल्ड हाइट्स मैदान पर दिल्ली की पहली पारी 243 रन के जवाब में विदर्भ ने 531 रन का स्कोर खड़ा किया। इस तरह विदर्भ को पहली पारी में 288 रन की बढ़त मिली।

चौथे व अंतिम दिन दिल्ली की पूरी टीम 298 रन बनाकर पैवेलियन लौटी। बाद में विदर्भ ने जीत के लिए मिले 11 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 2.4 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया। रोहित मित्रा 6 और विराज रतन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले दिल्ली ने सुबह 5 विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया। मानस शर्मा सबसे ज्यादा 73 रन बनाए और वे 97 गेंदों पर 13 चौके लगाकर अंत तक आउट नहीं हुए। करण रॉय ने 54 और अनुपम त्यागी ने 43 रन की पारी खेली। श्रीकांत वाघ ने 4, विराज कडबे व सुमित रुइकर ने 2-2 विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi