Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विनायक माने एमसीए टीम के कप्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें विनायक माने एमसीए टीम के कप्तान
मुंबई (भाषा) , बुधवार, 1 अगस्त 2007 (18:28 IST)
सलामी बल्लेबाज विनायक माने मुंबई क्रिकेट संघ की सत्रह सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे जो चेन्नई में 16 अगस्त से शुरू हो रहे वार्षिक बुच्ची बाबू क्रिकेट में भाग लेगी।

मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और रणजी ट्रॉफी कोच प्रवीण आमरे भी टीम के साथ जाएँगे।

टीम इस प्रकार है : विनायक माने (कप्तान), साहिल कुकरेजा, अजिनक्या राहाने, प्रशांत नायक, हिकेन शाह, विनित इंदुलकर, भाविन ठक्कर, ओमकार खानविलकर, अभिषेक नायर, ओंकार गौरव (विकेटकीपर), इकबाल अब्दुला, विक्रांत येलीगाती, अविष्कार साल्वी, के. वेंगकर, राजेश वर्मा, धवल कुलकर्णी और मुरूजा हुसैन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi