ओपनर कोनोर विलियम्स गत उपविजेता उत्तरप्रदेश के खिलाफ दस नवंबर से यहाँ मोतीबाग पैलेस ग्राउंड में शुरु हो रहे रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच में वडोदरा की टीम की अगुवाई करेंगे।
वडोदरा के पठान बंधुओं इरफान और युसुफ के अलावा चयनकर्ताओं ने मुनाफ पटेल, वामहस्त स्पिनर राजेश पोवार और मध्यक्रम के बल्लेबाज अजहर बिलाखिया को मौजूदा सत्र के लिए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की रणजी टीम में 'अतिथि खिलाड़ी' के तौर पर शामिल किया है।
बीसीए के सूत्रों ने बताया कि एसोसिएशन ने आगामी रणजी चैंपियनशिप के लिए श्रीलंका के गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो का नाम भी सुझाया था, लेकिन उनकी अपनी राष्ट्रीय टीम के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में व्यस्त रहने की वजह से शुरुआती मैच के लिए उन्हें शामिल नहीं किया गया।
घोषित 15 सदस्यीय टीम में दो भरोसेमंद नए चेहरे ऑलराउंडर उत्कर्ष पटेल और विकेटकीपर बल्लेबाज रुबिन दलवाड़ी को शामिल किया गया है।
टीम इस प्रकार है - कोनोर विलियम्स (कप्तान), इरफान पठान, यूसुफ पठान, सत्यजीत परब, अजहर बिलाखिया, राकेश सोलंकी, शांत्रुजय गायकवाड़, केतन पांचाल, पिनाल शाह (विकेटकीपर) मुनाफ पटेल, इरफान पटेल (सीनियर) राजेश पोवार, रुबिन दलवाड़ी, सलीम युसुफ वेरागी और उत्कर्ष पटेल।