न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जस्टिन वॉन ने विश्व कप 2015 में टीमों की संख्या को लेकर उत्पन्ना अनिश्चितता पर आईसीसी से जल्द स्थिति स्पष्ट करने की माँग की है। हालाँकि वॉन ने विश्व कप में दस टीमों के फॉर्मेट का समर्थन किया है, लेकिन उनका मानना है कि न्यूजीलैंड के 2015 क्रिकेट विश्व कप मेजबान देश होने के नाते फॉर्मेट पर बनी अनिश्चितता बेहद चिंताजनक है।
आईसीसी के इस निर्णय का एसोसिएट देशों खासतौर पर आयरलैंड के विरोध के बाद आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड ने इस पर पुनर्विचार करने का निर्णय किया है। आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने जून में हांगकांग में होने वाली संचालन समिति की वार्षिक बैठक में टीमों की चयन प्रक्रिया पर दोबारा चर्चा करने की घोषणा की है। (वार्ता)