Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप की तैयारी का मिलेगा मौका:टेलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट
दाम्बुला , मंगलवार, 10 अगस्त 2010 (14:33 IST)
श्रीलंका में मंगलवार से शुरु हो रही त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे रोस टेलर का मानना है कि यह सिरीज उनके अनुभवहीन युवा खिलाड़ियों को अगले वर्ष भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले क्रिकेट विश्व कप की तैयारी का बेहतरीन मौका देगी।

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान डेनियल विटोरी, ब्रैंडन मैक्कुलम और जेसी रायडर इस त्रिकोणीय श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड अपने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहा है। इस सिरीज की तीसरी टीम भारत है।

विश्व कप अगले महीने भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में होना है और कप्तान टेलर का मानना है कि त्रिकोणीय श्रृंखला महज एक टूर्नामेंट से बढ़कर कीवी खिलाड़ियों के लिए विश्व कप से पहले भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में ढलने का बेहतरीन मौका होगी।

उन्होंने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ियों और मेरे लिए भी यह बहुत अहम टूर्नामेंट होगा और यहाँ हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैं यहाँ पहले भी खेल चुका हूँ लेकिन विश्व कप से पहले यहाँ खेलने का और अनुभव लेना फायदेमंद होगा।

अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड ने बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज एंडी मैके और ऑलराउंडर केन विलियम्सन को टीम में शामिल किया है। विलियम्सन के बारे में टेलर ने कहा कि वह युवा हैं और उनमें जोश है। वह अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं और मुझे लगता है कि उनका भविष्य काफी उज्ज्वल है।

टेलर ने उम्मीद जताई कि शेन बांड के संन्यास लेने के बाद मैके उनकी जगह भरने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि शेन के जाने के बाद हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी और मुझे लगता है कि मैके उनकी जगह ले सकते हैं। हर मैच के साथ उनका प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है और वह भारतीय उपमहाद्वीप की सपाट पिचों को लेकर काफी उत्साहित हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi