Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीरू पर लगेगा 10 करोड़ का दांव?

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीरू पर लगेगा 10 करोड़ का दांव?
नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (20:51 IST)
FILE
एक दिवसीय क्रिकेट में धमाकेदार 219 रन बनाकर वनडे क्रिकेट की रिकॉर्ड पुस्तिका में अपना नाम दर्ज कराने वाले वीरेंद्र सहवाग अब विज्ञापन की दुनिया के भी चहेते बन गए हैं और कंपनियां उन पर करीब 10 करोड़ का दांव लगाने को तत्पर हैं।

सहवाग कम से कम चार या पांच विज्ञापन कर सकते हैं, जिनसे उन्हें सालाना 10 करोड़ रुपए की कमाई होगी। सहवाग हर विज्ञापन के लिए दो से ढाई करोड़ रुपए लेते हैं।

खेल मार्केटिंग कंपनी पीएमजी के मुख्य संचालन अधिकारी मलरेय डिसूजा ने बताया अगले दो महीने में हम चार से पांच गए ब्रांड के साथ करार करेंगे। सुनील गावस्कर की पीएमजी सहवाग के ब्रांड विज्ञापन करार देखती है।

डिसूजा ने कहा सहवाग ने शानदार वापसी की है और सारे आलोचकों को करारा जवाब दिया है। विभिन्न कंपनियों से पूछताछ पहले ही आ रही थी लेकिन अब उनकी रूचि और बढ गई है।

सहवाग फिलहाल एडीडास, कार्बन मोबाइल, रॉयल चैलेंज, हीरो मोटरकोर्प और इमामी झंडू बाम जैसे करीब दस ब्रांड का विज्ञापन करते हैं। इन सभी विज्ञापनों से सहवाग की दो से ढाई करोड़ की आय होती है।

यह पूछने पर कि नए रिकॉर्ड के बाद क्या सहवाग की फीस बढ़ जाएगा? डिसूजा ने कहा सभी करार लंबे समय के लिए हैं और एक घटना के बाद फीस नहीं बढ़ती। यह जरूर है कि कल के प्रदर्शन के बाद सभी ब्रांड का उस पर भरोसा और बढ़ जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi