कोच बॉब वूल्मर की मौत की जाँच कर रहे जमैका पुलिस उपायुक्त मार्क शील्ड्स ने इसे हत्या बताने के लिए किंग्सटन के पैथोलॉजिस्ट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दोषी ठहराया है।
'संडे टाइम्स' ने शील्ड्स के हवाले से लिखा हमें पैथोलॉजिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक आगे बढ़ना था। अगर मैं इसे नकार देता और यह सही साबित होती तो मुझे इसे गंभीरता से नहीं लेने के लिये फटकार सुननी पड़ती।
इस मामले से अच्छी तरह नहीं निपटने पर आलोचना झेल रहे शील्ड्स ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के समर्थन में सबूतों की कमी के कारण पुलिस ने बाद में पाकिस्तानी क्रिकेट कोच की हत्या से इंकार कर दिया।
उन्होंने कहा आम तौर पर हम हत्या की जांच करते हैं और इस दौरान हम संदिग्ध को ढूंढते हैं, लेकिन पैथोलॉजिस्ट के समर्थन में सबूत की कमी के कारण हमने जो किया उससे साबित हो गया कि यह हत्या नहीं है।