पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर की संदिग्ध मौत के जाँच के लिए जारी पूछताछ में एक गवाह ने खुलासा किया है कि विश्वकप में वेस्टइंडीज के साथ शुरुआती मैच के एक दिन पहले उसने पाकिस्तानी टीम के ड्रेसिंग रूम में अमेरिका मुद्रा देखी थी।
रख-रखाव और स्वच्छता निरीक्षक पेट्रिसिया बेकर सिनक्लेयर ने कहा कि जब वह 12 मार्च को सबीना पार्क स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में पहुँची, तो उन्होंने देखा कि वूल्मर के हाथों में अमेरिकन मुद्रा थी और उनके सामने कोई भारतीय जैसा दिखने वाला आदमी खड़ा था।
कोरोनर पैट्रिक मर्फी और 11 सदस्यीय जाँच समिति के समक्ष सिंक्लेयर ने कहा कि मैंने पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा खटखटाया और परिचय पूछे जाने पर अपने बारे में बताया।
फिर उन्होंने मुझे अंदर आने के लिए कहा और मैं कमरे में दाखिल हुई। मुझे याद आता है कि वूल्मर अमेरिकी नोट गिन रहे थे और उनके सामने कोई भारतीय जैसा आदमी खड़ा हुआ था, जिसने जैकेट सूट पहना था।
सिंक्लेयर उस दूसरे आदमी को नहीं पहचान पाई थीं। उसे न तो यह पता चला कि राशि कितनी थी और न ही यह कि कौन किसे राशि दे रहा था।
विश्वकप में ऑयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की शर्मनाक हार के ठीक एक दिन बाद 18 मार्च को वूल्मर होटल के कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए थे और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।