जमैका के कोरोनर पैट्रिक मर्फी ने पाकिस्तान के दिवंगत क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर के शरीर के नमूनों की फिर से जाँच का आदेश दिया है।
मर्फी ने सोमवार को आदेश दिया कि वूल्मर के पेट से लिए गए नमूनों की विषविज्ञानी से फिर से जाँच कराई जाए। उन्होंने जाँच 12 नवंबर तक पूरी करने का आदेश दिया। कोरोनर को अपनी तहकीकात नौ नवंबर तक पूरी करनी थी, मगर इससे लगता है कि यह कम से कम कुछ दिनों तक और चलेगी।
पुलिस उपायुक्त मार्क शील्ड्स के वकीलों ने कोरोनर से आग्रह किया था कि वूल्मर के शरीर के नमूनों की फिर से जाँच कराई जाए। शील्ड्स ने कहा कि कैरेबियाई और ब्रिटिश विष विज्ञानियों की निष्कर्ष अलग होने से जो भ्रम पैदा हुआ उसे दूर करने के लिए नमूनों की फिर से जाँच कराना जरूरी है।
शील्ड्स ने कहा कि लंदन और जमैका की सरकारी अपराध विज्ञान प्रयोगशाला से नमूने हासिल करने की व्यवस्था की जा रही है। इन नमूनों की वेस्टइंडीज यूनिवर्सिटी हास्पिटल में जाँच कराई जाएगी।
ब्रिटेन के नागरिक और दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले वूल्मर विश्व कप के दौरान यहाँ के एक होटल में मृत पाए गए थे। इससे एक दिन पहले ही 1992 का चैम्पियन पाकिस्तान विश्व कप में पहली बार खेल रहे आयरलैंड से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।
जमैका के सरकारी पैथोलाजिस्ट डॉक्टर एरे शेषैया ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वूल्मर को कीटनाशक साइपरमेथ्रिन देने के बाद उनका गला घोंट दिया गया। दूसरी ओर ब्रिटेन के एक विष विज्ञानी ने कहा था कि उनके नमूने में किसी जानलेवा कीटनाशक के अंश नहीं पाए गए।