भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को कहा कि उसने मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर को अखबार में लेख नहीं लिखने के लिए कहा है।
बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने संवाददाताओं से कहा कि हमने वेंगसरकर से अखबारों में लेख नहीं लिखने के लिए कहा है।
वेंगसरकर के लेख के अधिकार रखने वाली एजेंसी भारत के कुछ अन्य क्रिकेटरों के साथ भी जुड़ी है, जिसमें एकदिवसीय और ट्वेंटी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं।