वेस्टइंडीज के आक्रामक हरफनमौला केरोन पोलार्ड दिसंबर जनवरी में होने वाले ट्वेंटी20 ‘बिग बैश’ टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे।
22 बरस के पोलार्ड के अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। पोलार्ड ने हाल ही में भारत में चैम्पियंस टी20 लीग में त्रिनिडाड एंडर टोबैगो के लिए अपनी बल्लेबाजी के जलवे दिखाए थे।
उन्होंने टूर्नामेंट में 14 छक्के जड़े और 143 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।