वेस्टइंडीज को जल्दी समेटना चाहते हैं ईशांत
रोसेयू , रविवार, 10 जुलाई 2011 (12:34 IST)
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी पैवेलियन भेजकर अपनी टीम को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से जीत दिलाना चाहते हैं।ईशांत ने अब तक श्रृंखला में दो बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट चटकाए हैं। इस 22 वर्षीय ने कहा कि उन्होंने देखा है कि विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बाउंसर खेलने में असहज हैं।उन्होंने कहा कि अगर आप इस पिच को देखो तो यह बाउंसर खेलने के लिये आसान नहीं है। यह धीमी पिच है और हमें इस पर धैर्य बरतना होगा और वे जितने कम रन बनाते हैं, हमारे लिए अच्छा होगा। ईशांत ने अभी तक श्रृंखला में 15.13 के औसत और 2.95 के इकोनोमी रेट से 22 विकेट चटकाए हैं।वेस्टइंडीज की टीम अभी 81 रन की बढ़त बनाए हैं और दूसरी पारी में उसके चार विकेट बचे हुए हैं। (भाषा)