ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न और ग्लेन मैग्राथ ने इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने की हामी भर दी है, जहाँ एक बार फिर उनकी वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज ब्रायन लारा से प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी।
आईसीएल के अध्यक्ष और 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा वे अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले हैं और बातचीत अंतिम चरण में है।
लारा ने सोमवार को सुभाष चंद्रा के एस्सेल समूह के आईसीएल से अनुबंध किया और वह इससे जुड़ने वाले पहले क्रिकेट बने। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालाँकि इस लीग को मान्यता देने से इनकार कर दिया है।
देव ने कहा कि आईसीएल ट्वंटी-20 के आधार पर खेले जाने वाली लीग के लिए अपनी पूरी टीमों और खिलाड़ियों की जल्द ही घोषणा कर देगी।
उन्होंने बीसीसीआई की उस धमकी को भी दरकिनार कर दिया, जिसमें उसने कहा था कि वह आईसीएल को अपने संघों के स्टेडियम उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा।
उन्होंने कहा हमें कोई समस्या नहीं है। हम जल्द ही इन सबकी विस्तृत जानकारी के बारे में एक आधिकारिक घोषणा करेंगे।