Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शराब ले डूबी टीम को : रॉक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें शराब ले डूबी टीम को : रॉक्स
डरबन (भाषा) , मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (19:05 IST)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स का मानना है कि आईसीसी विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों का शराब पीना भी टीम के लचर प्रदर्शन का एक कारण बना।

रॉक्स ने 'द विज्डन क्रिकेटर' के नवीनतम अंक में कहा कि मेरी समझ से राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों में शराब का प्रयोग एक समस्या है। यह समस्या टीम के प्रत्येक खिलाड़ी की नहीं है, लेकिन इस समस्या से टीम के वे खास खिलाड़ी ग्रस्त है जो टीम के परिणाम में अहम भूमिका निभाते हैं।

मैच से 72 घंटे पहले के भीतर शराब का प्रयोग खिलाड़ी के लिए घातक हो सकता है। इससे माँसपेशियों के खिचाव का डर रहता है।

कप्तान ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स विश्व कप के मैचों के दौरान माँसपेशियों में खिचाव की समस्या से ग्रसित थे और न्यूजीलैंड से हार के बाद पूरी टीम की जबर्दस्त आलोचना की गई थी।

रॉक्स ने इस मैच में हुई आलोचना के बाद शायद इसलिए इस्तीफा दे दिया था कि खिलाड़ियों की माँसपेशियों में खिचाव के कारण उनकी साख को काफी धक्का लग रहा था, जबकि यह केवल शराब पीने का परिणाम था।

दक्षिण अफ्रीका जो एकदिवसीय आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर था। वह विश्व कप के दूसरे दौर में बांग्लादेश से भी हार गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi