शर्मनाक दौरे के बाद स्वदेश लौटी टीम इंडिया
मुंबई , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014 (12:02 IST)
मुंबई। न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टेस्ट श्रृंखला हारकर भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश लौट आई। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम बुधवार रात यहां पहुंची। यहां से सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने शहरों की उड़ानें पकड़ीं। भारत को 5 वनडे मैचों की श्रृंखला में 0-4 से पराजय झेलनी पड़ी जबकि उसने टेस्ट श्रृंखला 0-1 से गंवाई।
अब भारतीय क्रिकेटर छोटे ब्रेक के बाद 23 फरवरी को एशिया कप के लिए बांग्लादेश रवाना होंगे। एशिया कप 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और भारत को पहला मैच फातुल्ला में 26 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। एशिया कप के बाद 16 मार्च से मीरपुर में टी-20 विश्व कप शुरू होगा। (भाषा)