भारत के बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को कहा कि वे पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल के अपने शानदार प्रदर्शन को पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की आगामी श्रृंखला में दोहराने का इरादा रखते हैं।
रुद्र ने यहाँ संवाददाताओं से बातचीत में पिछले कुछ महीनों में टीम के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप भी जीता है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान अपने प्रदर्शन से मैं काफी संतुष्ट हूँ। मेरी हमेशा कोशिश रही है कि अच्छी लाइन और लेंग्थ की गेंदबाजी करूँ। पिछले साल के अपने कामयाब पाकिस्तान दौरे के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें मेरी गेंदबाजी में कोई नई बात नहीं थी, लेकिन हर चीज मेरे पक्ष में गई और मैं अपने उस प्रदर्शन को दोहराना चाहूँगा।