कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही अब तक वांछित नतीजे हासिल करने में विफल रहा हो लेकिन इस टीम के मालिकों में शामिल शाहरुख खान का मानना है कि टीम में इतनी प्रतिभा है कि वह इस ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी सत्र में मजबूत वापसी कर सकती है।
शाहरुख ने कहा लड़के अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार कर रहे हैं और टूर्नामेंट से पहले कुछ महीने के ब्रेक के साथ अगर टीम के खिलाड़ी चोट मुक्त रहते हैं तो हमें टूर्नामेंट से पहले अच्छे ट्रेनिंग सत्र की उम्मीद है।
दिल्ली हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए यहां मौजूद बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने स्वीकार किया कि देश में खेल के प्रति लोगों का रवैया बदल रहा है लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को खेल संस्कृति विकसित करने की जरूरत है।
इस मौके पर मौजूद बिपाशा बासु ने कहा कि यह स्पर्धा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को एक साथ आकर एक लक्ष्य के लिए दौड़ने का मौका देती है।
बिपाशा ने कहा निश्चित तौर पर आप भविष्य में इस तरह की स्पर्धाओं में बढ़ोतरी देखोगे। यह समाज के विभिन्न तबके के लोगों को एक साथ आने का मौका देता है।
इस बीच हाफ मैराथन में शिरकत करने वाले अभिनेता राहुल बोस ने कहा कि ऐतिहासिक इंडिया गेट में सामने दौड़ना बेहतरीन अहसास है। बॉलीवुड की एक अन्य अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि दौड़ने से उन्हें जो ऊर्जा मिलती है वह किसी और चीज से नहीं मिल सकती। (भाषा)