बंगाल के ऑलराउंडर लक्ष्मीरतन शुक्ला के आईसीएल में शामिल होने के बारे में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव समर पाल ने गुरुवार को कहा कि हमने शुक्ला और रोहन गावसकर से बातचीत की है। ये दोनों ही खिलाडी बंगाल और बीसीसीआई से जुडे रहेंगे।
शुक्ला ने पाल और सीएबी के अन्य पदाधिकारियों से बुधवार को मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मैं आईसीएल में शामिल हो रहा हूँ या नहीं इसका पता आपको शुक्रवार को चल जाएगा।
भारत की ओर से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके शुक्ला ने कहा कि वैसे भी मुझे आईसीएल के साथ अनुबंध पर मुंबई में दस्तखत नहीं करना था।
बंगाल की ओर से 80 मैच खेल चुके शुक्ला का घरेलू टूर्नामेंटों में रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है।