रणजी ट्रॉफी चैंपियन दिल्ली के खिलाफ 24 से 28 सितंबर के बीच वड़ोदरा में ईरानी कप क्रिकेट मैच खेलने वाली शेष भारत टीम का चयन 8 सितंबर को किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि टीम का चयन सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति करेगी, जिसके अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर हैं। यह वास्तव में एक तरह से टेस्ट टीम ही होगी, जिसमें दिल्ली की तरफ से खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा नहीं होंगे।
शाह ने हाल में कहा था कि चयनकर्ता शेष भारत की टीम वास्तविक टेस्ट टीम ही चुनेंगे, जिसमें दिल्ली के खिलाड़ी नहीं होंगे। अभी अहम मसला यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुवाई कौन करेगा।
बोर्ड ने आज कोच गैरी कर्स्टन की मीडिया में यह बयान देने के लिए खिंचाई की महेंद्रसिंह धोनी अब अनिल कुंबले से टेस्ट कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं। कुंबले के नेतृत्व में भारत को श्रीलंका से 1-2 से टेस्ट श्रृंखला गँवानी पड़ी थी।
भारतीय सत्र के शुरू में होने वाले इस मैच उपयोग अधिकतर टीम के चयन के लिए किया जाता है। इस बार इसका महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि श्रीलंका में मध्यक्रम के 'फैब फोर' प्रदर्शन का अच्छा नहीं रहा था तथा कप्तान अनिल कुंबले भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।